गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 dead, 3 critically injured as oil tanker overturns on Pune-Mumbai Expressway
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2023 (00:21 IST)

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसायन से भरे टैंकर में आग लगने से 4 की मौत, 3 घायल

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसायन से भरे टैंकर में आग लगने से 4  की मौत, 3 घायल - 4 dead, 3 critically injured as oil tanker overturns on Pune-Mumbai Expressway
पुणे। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसायन से भरे एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई, जिसे कुछ घंटों में हटा दिया गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि घटना लोनावाला और खंडाला के बीच घटी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे।
 
लोनावाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गये जिनमें से तीन की मौत हो गयी। इसके अलावा टैंकर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
 
मृतकों की पहचान पुलिस ने सविता वेयर (35), उसके बेटे कुशल (9) और उसके भतीजे रितेश कोशिरे (16) के रूप में की है।
 
हादसे में मारे गए टैंकर में सवार व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये जिनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। मैं उनके कुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’’
 
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस, राजमार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी के कर्मी और दमकल कर्मी घटनास्थल पर तैनात हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्सप्रेसवे के दोनों ओर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
‘बिपरजॉय’ से गुजरात में बाढ़ का खतरा, NDRF के साथ सेना भी मैदान में