• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. advertisement in Maharashtra cm Eknath Shinde
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (19:49 IST)

Maharashtra में विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद CM शिंदे का बड़ा बयान

Maharashtra में विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद CM शिंदे का बड़ा बयान - advertisement in Maharashtra cm Eknath Shinde
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को विभिन्न अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया जिसका शीर्षक था कि राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। इस पूरे मामले पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। 
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही है।  उन्होंने कहा कि देश में ही नहीं दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया गया है।
आज देखा जाए तो कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था को दसवें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। इसलिए वो पूरी दुनिया में नंबर वन हैं. राज्य भी आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार के कारण हमारे राज्य को भी बहुत फायदा हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में शिवसेना और बीजेपी मजबूती से लड़ेगी।
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी ने किया दावा, पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने दीं ज्यादा नौकरियां