गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat news : fire in rajkot showroom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (15:36 IST)

राजकोट में 3 मंजिला शोरूम में आग, 50 से अधिक कर्मचारियों को निकाला

fire in rajkot
fire in rajkot : गुजरात के राजकोट शहर में ‘फर्नीचर’ के तीन मंजिला शोरूम में गुरुवार को सुबह भीषण आग लगने के बाद 50 से अधिक कर्मचारियों को मौके से निकाला गया। उन्होंने बताया कि माव्दी इलाके में स्थित ‘फर्नीचर’ के शोरूम में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
राजकोट के दमकल विभाग के अधिकारी आई. वी. खेर ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद माव्दी दमकल स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की लपटे तीन मंजिला इमारत में ऊपर तक फैल गई थीं।
 
उन्होंने कहा लकड़ी का सामान (फर्नीचर) बनाने में इस्तेमाल होने वाले ‘फोम’ और अन्य ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैल गई।
 
खेर ने कहा कि मौके पर पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों ने 50 से अधिक कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाला। दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
MP Rain Update: एमपी के विभिन्न भागों में हुई वर्षा, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी