मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 50 percent off to women in all rajasthan roadways bus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (15:28 IST)

राजस्‍थान सरकार का महिलाओं को तोहफा, रोडवेज की बसों में किराए पर 50 प्रतिशत की छूट

50 percent off to women in rajashthan roadways bus
Rajasthan News : राजस्‍थान रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को अब आधा किराया ही देना होगा। राज्‍य की अशोक गहलोत सरकार ने उन्हें रोडवेज की सभी बसों में किराये में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है।
 
सरकार प्रवक्‍ता ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में सफर करने पर रियायत का दायरा बढ़ा दिया है। अब महिलाओं/बालिकाओं को राज्य की सीमा में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। 
 
प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं/बालिकाओं का आधा किराया ही लगेगा। अभी महिलाओं/बालिकाओं को केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराये में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह घोषणा एक अप्रैल 2023 से लागू की जा चुकी थी।
 
इसके बाद, 25 मई, 2023 को सिंधी कैम्प, जयपुर स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा के क्रियान्वयन में यह स्वीकृति प्रदान की गई है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजकोट में 3 मंजिला शोरूम में आग, 50 से अधिक कर्मचारियों को निकाला