मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader Basavaraj Bommai's statement regarding Sanatan Dharma
Written By
Last Modified: हावेरी (कर्नाटक) , रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (13:56 IST)

हमारी रगों में बहता है सनातन धर्म, भावनाएं आहत हुईं तो चुप नहीं रहेंगे : बसवराज बोम्मई

Basavaraj Bommai
Karnataka News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में गणपति महोत्सव को रोकने का प्रयास करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी हिंदू भावनाओं को आहत किया तो वह चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महान सनातन धर्म उनकी रगों में बहता है।
 
बोम्मई ने कहा, अगर हमारे सनातन धर्म की तुलना मलेरिया से की जाएगी तो क्या हमें चुप रहना चाहिए? सनातन धर्म हमारी रगों में बहता है। अगर किसी ने हमारी भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया तो हम चुप नहीं रहेंगे। हावेरी जिले के बंकापुर में शनिवार को आयोजित हिंदू जागृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गणपति महोत्सव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
 
बोम्मई के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, हम उस सनातन धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जो इस दुनिया में मानव जाति के कल्याण का प्रसार करता है। 
बोम्मई ने कहा, पाकिस्तान या अफगानिस्तान के विपरीत यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। बोम्मई ने कहा, यहां सभी स्वीकार्य हैं। यह सनातन धर्म की खूबसूरती है और कुछ लोग इसे डेंगू व मलेरिया बता रहे हैं।
 
बोम्मई ने कहा, क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे दूसरे धर्मों की तुलना इन बीमारियों से कर सकें? अगर वे ऐसा करेंगे तो क्या होगा? उन्होंने दावा किया कि जब भाजपा राज्य की सत्ता में थी, तो कोई दुश्मन ताकत ऐसी नहीं थी, जो अपना सिर उठा सके।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
40 साल बाद भारत लौटा आईओसी सत्र, क्या ओलंपिक खेल भारत लाने का नीता अंबानी का सपना सच होगा?