गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Chief Minister Basavaraj Bommai took responsibility for the defeat in the elections
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मई 2023 (17:14 IST)

Karnataka Elections: चुनाव परिणाम के बाद बोले सीएम बोम्मई, 'मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं'

Karnataka Elections: चुनाव परिणाम के बाद बोले सीएम बोम्मई, 'मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं' - Chief Minister Basavaraj Bommai took responsibility for the defeat in the elections
Karnataka Elections: शिग्गांव (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शनिवार को कहा कि वे विधानसभा चुनावों (Karnataka Elections 2023) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे और पार्टी आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की बहुत संगठित चुनावी रणनीति उसकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है।
 
बोम्मई ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चुनाव परिणाम अंतिम चरण में हैं। मैं जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार का पूरा विश्लेषण करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके कई कारण हैं।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी हर निर्वाचन क्षेत्र में प्रदर्शन का विस्तार से विश्लेषण करेगी। हम सभी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे, खुद को संगठित करेंगे और पार्टी एक बार फिर वापसी करेगी। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपनी गलतियों को सुधारते हुए लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठनात्मक और प्रशासनिक रूप से सभी आवश्यक तैयारियां करेंगे।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करिश्मा काम नहीं आया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिणाम के कई कारण हैं और कोई भी गहन विश्लेषण के बाद ही इसके बारे में बात कर सकता है।
 
उन्होंने कहा कि नतीजे अभी भी आ रहे हैं, अभी इस बारे में बोलना सही नहीं है। कांग्रेस की संगठित चुनावी रणनीति उनकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है। उन्हें चुनने के लिए शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए बोम्मई ने कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम जारी रखेंगे।
 
येदियुरप्पा बोले, मैं जनादेश को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य में 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेगी, जो उसने 2019 के चुनावों में हासिल की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम का 2024 के चुनाव से कोई संबंध नहीं है। हमने 25 सीटें जीती थीं और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम फिर से उन सीटों को जीतने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे।
 
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कर्नाटक के नतीजों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी अपनी हार के कारणों का आत्मविश्लेषण करेगी। येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जनता के इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वह लोगों से किए गए वादों का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि आप गारंटी देने के लिए हर दरवाजे पर गए थे और सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्हें पूरा करने का वादा किया था। उन्हें पूरा करना आपका कर्तव्य है।
 
वे उन 5 गारंटी का जिक्र कर रहे थे जिन्हें कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के पहले दिन लागू करने का वादा किया है। इन वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृहलक्ष्मी) को 2,000 रुपए मासिक सहायता, बीपीएल परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपए और बेरोजगार डिप्लोमाधारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को 2 साल के लिए 1,500 रुपए (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिद्धरमैया बोले, कर्नाटक चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा