गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar board gives 38 out of 35 marks to many students
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जून 2018 (11:57 IST)

बिहार बोर्ड ने किया कमाल, कई छात्रों को मिले 35 में से 38 नंबर

बिहार बोर्ड ने किया कमाल, कई छात्रों को मिले 35 में से 38 नंबर - Bihar board gives 38 out of 35 marks to many students
वैशाली। बिहार बोर्ड ने बुधवार को इंटर के नतीजे घोषित कर दिए। कुछ छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख स्तब्ध रह गए। बोर्ड ने उन्हें 35 में से 38 अंक दे दिए। कई बच्चों की शिकायत है कि उन्हें उन विषयों में भी नंबर दिए गए हैं, जिनकी उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी।
 
इंटर के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं। बिहार बोर्ड द्वारा की गई इन गलतियों का खामियाजा अब छात्रों को उठाना पड़ रहा है। जिस विषय में 35 नंबर के प्रश्न पूछे गए थे उसमें छात्रों को 38 नंबर मिल गए हैं।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अरवाल जिले के भीम कुमार को गणित (थ्योरी) में 35 में से 38 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों में 35 में से 37 अंक दिए गए हैं। भीम कुमार ने कहा कि मैं इस गलती को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि यह गलतियां राज्य बोर्ड में होती रहती है।
 
वैशाली की जाह्नवी सिंह ने दावा किया है कि उसने बायोलॉजी का पेपर दिया ही नहीं, फिर भी उसे इस विषय में बोर्ड ने 18 नंबर दे दिए। 
 
एक छात्र को गणित के पेपर में 35 में से 40 अंक मिले हैं। वहीं एक अन्य छात्र को हिंदी और अंग्रेजी में शून्य मिला है। 
ये भी पढ़ें
जेएनयू के छात्र उमर खालिद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज