मुंबई की इमारत में लगी आग, एक हिस्सा गिरा, दो दमकलकर्मी घायल
सांकेतिक फोटो
मुंबई। दक्षिणी मुंबई की एक पुरानी इमारत में शनिवार तड़के आग लग गई और इसका एक हिस्सा गिर गया। इस घटना में दमकल विभाग के दो कर्मी घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस इमारत के भीतर कोई फंसा हुआ नहीं है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोठारी इमारत (लाइट ऑफ एशिया) में लगी आग को बुझाने आए दमकलकर्मी इमारत का एक हिस्सा गिरने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल से यह भूतल के साथ पांच मंजिला इमारत खाली थी। यहां तड़के चार बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान ही इमारत का दक्षिणी हिस्सा गिर गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस इमारत के भीतर कोई फंसा हुआ नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल की 16 गाड़िया आग बुझाने के लिए तैनात हैं और अभी आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। (भाषा)