• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bangladeshi citizen living illegally in Mangaluru arrested
Last Modified: मंगलुरु , शनिवार, 11 जनवरी 2025 (00:42 IST)

मंगलुरु में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

मंगलुरु में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार - Bangladeshi citizen living illegally in Mangaluru arrested
Bangladeshi national arrested : सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान के तहत मंगलुरु के मुक्का में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह बांग्लादेशी नागरिक पिछले 3 वर्षों से अवैध रूप से देश में रह रहा था और पुलिस से बचकर श्रमिक का काम कर रहा था। उसने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाल गोल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और वहां से मुर्शिदाबाद पहुंचा। फिलहाल पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।  
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुक्का में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अधिकारियों ने अनारुल शेख (25) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशी नागरिक पिछले 3 वर्षों से अवैध रूप से देश में रह रहा था और पुलिस से बचकर श्रमिक का काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि वह मुक्का में एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करता था और बांग्लादेश के राजशाही जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, उसने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाल गोल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और वहां से मुर्शिदाबाद पहुंचा।
पुलिस के मुताबिक, ये बांग्‍लादेशी नागरिक वहां से फिर उडुपी और अंतत: मंगलुरु पहुंच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour