Pakistan: सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में TTP के 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया
Pakistan News: सुरक्षा बलों (Security forces) ने रविवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 2 अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक कमांडर सहित 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खैबर जिले की अशांत तिराह घाटी और लक्की मरवत जिले में ए अभियान संचालित किए गए।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान जख्मी
आतंकवादियों का एक समूह पीर मेला के रास्ते तिराह घाटी से आगे बढ़ रहा था, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद हुई गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए जबकि 4 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक कमांडर भी शामिल है, जो समूह का नेतृत्व कर रहा था, वहीं दूसरी घटना में लक्की मरवत जिले में पुलिस और आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शागई क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। गोलीबारी के दौरान 1 आतंकवादी मारा गया।(भाषा)
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट ने आतंकवाद के मामलों में 6 आरोपियों को दिया 2 सप्ताह का समय
Edited by: Ravindra Gupta