सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America shot down its own jet plane because of the Houthis
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (12:36 IST)

अमेरिकी दांव पड़ गया उल्टा, हुतियों पर हमले के चक्कर में अपना ही जेट विमान मार गिराया

F-16 fighter plane
America News: अमेरिकी सेना (US Army) का यमन की राजधानी सना (Sanaa) में अपना अभियान जारी है और वह हूती (Houthi) ठिकानों पर हमला किए हुए है। गत दिनों हुई कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सेना ने किसी गलतफहमी के चलते फ्रेंडली फायरा में अपने ही (जेट) जहाज को गिरा दिया।
 
स्मरण रहे कि अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूती ठिकानों पर हमले किए थे। लाल सागर में ये कार्रवाई यमन के हूती समूहों को सीरिया के पतन के बाद उन्हें धमकाने के लिए की गई थी। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के अनुसार दोनो पायलट बचा लिए गए हैं। लाल सागर के गलियारे को ईरान समर्थित हूती समूहों से सुरक्षित रखने के लिए अमेरिकी और यूरीपीय सैन्य गठबंधन यहां पहरेदारी करते हैं। हालांकि यह साफ नहीं किया कि पूरा माजरा क्या था?ALSO READ: Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग
 
अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोही समूह के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई हाल ही में यमन विद्रोही समूह और इजराइली सेना के बीच हुए हमलों की घटनाओं के बाद किए गए हैं। हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है और वो लंबे समय से यमन में सरकार और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों और इजराइली सेना के बीच झड़पें तेज हो गई हैं।ALSO READ: भारतीय वायुयान विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम का लेगा स्थान
 
अमेरिका ने कहा है कि उसके ये हमले हूती विद्रोही समूह द्वारा किए जा रहे खतरों को रोकने के लिए किए गए। इन हमलों का उद्देश्य हमेशा की ही तरह अमेरिका 'क्षेत्र में शांति और स्थिरता' सुनिश्चित करना है।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Pakistan: सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में TTP के 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया