• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Aircraft Bill gets President's assent
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (13:01 IST)

भारतीय वायुयान विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम का लेगा स्थान

President Draupadi Murmu
Indian Aircraft Bill: भारत में विमानों के डिजाइन और निर्माण से जुड़े भारतीय वायुयान विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की मंजूरी मिल गई है। भारतीय वायुयान विधेयक (Aircraft Act) 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम का स्थान लेगा। विधेयक को इस माह के प्रारंभ में संसद से मंजूरी मिली थी। 11 दिसंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।ALSO READ: दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज, AQI खराब श्रेणी में 262 रहा
 
प्रासंगिक मामलों का प्रावधान है इसमें : विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अधिनियम में विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात और आयात के विनियमन तथा नियंत्रण एवं इससे संबंधित या इसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान है। विमान अधिनियम 1934 में 21 बार संशोधन किया जा चुका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: संसद में भारी हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित