रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bageshwar dham Woman thrown at crowd at Dhirendra Shastris event, cop suspended for inaction
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (18:12 IST)

Bageshwar dham के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में युवती से अभद्रता, उठाकर बेरिकेट्‍स के बाहर फेंका

Bageshwar dham के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में युवती से अभद्रता, उठाकर बेरिकेट्‍स के बाहर फेंका - Bageshwar dham Woman thrown at crowd at Dhirendra Shastris event, cop suspended for inaction
नई दिल्ली। Bageshwar dham : बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की ग्रेटर नोएडा में भागवत कथा चल रही है। उनके दरबार और कथा में खूब भीड़ उमड़ रही है। इस बीच उनकी कथा में महिला से अभ्रदता का एक मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तक पहुंचने के लिए एक महिला दर्शक दीर्घा से उठकर बाबा तक पहुंचने के लिए एक किशोरी सुरक्षा घेरे के अंदर कूदकर पहुंच जाती है।
इस पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोग युवती को बाबा तक पहुंचने से रोकते हैं। भगवाधारी एक युवक युवती को उठाकर सुरक्षा घेरे से बाहर फेंक देता है।

अब उसी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सीमा वापस नहीं आई तो भारत में 26/11 जैसे अटैक करेंगे, मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल