गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo Y19s price in india
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2024 (20:22 IST)

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद - Vivo Y19s price in india
Vivo ने अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo Y19s लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो Vivo Y19s के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 4,399 THB (लगभग 10,796 रुपए) है। फोन के 6GB+128GB मॉडल के दाम 4,999 THB (12,269 रुपए) हैं। इसे ग्‍लॉसी ब्‍लैक, पर्ल सिल्‍वर और ग्‍लेशियर ब्‍लू कलर में लॉन्च किया गया है। 
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y19s में 6.68 इंच का LCD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1680 x 720 पिक्‍सल्‍स है। यह HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है और 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट, डिस्‍प्‍ले में है। पीक ब्राइटनैस 1 हजार निट्स तक है।
कैसा है कैमरा : Vivo Y19s में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा है और सेल्‍फी कैमरा 5 एमपी का है। उसके साथ 0.08 एमपी का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।
 
Vivo Y19s यूनिसॉक के प्रोसेसर से लैस है और 6जीबी रैम दी गई है। फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है।