शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme 13 4G With 50-Megapixel Main Camera, 67W SuperVOOC Charging Launched
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (18:46 IST)

गीला होने पर चलेगा Realme 13 4G , 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानिए कीमत

गीला होने पर चलेगा Realme 13 4G , 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानिए कीमत - Realme 13 4G With 50-Megapixel Main Camera, 67W SuperVOOC Charging Launched
Realme 13 4G  को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसके पहले कंपनी ने Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ लॉन्च किए थे। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन की कीमत IDR 2,999,000 (लगभग 15 हजार रुपए) से शुरू होती है। डिवाइस को Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस किया गया है। स्मार्टफोन Realme UI 5.0 पर रन करता है जो कि Android 14 आधारित OS है।
गेमिंग आदि के लिए इसमें खास GT मोड भी दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है। इसमें Sony LYT-600 सेंसर लगा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में फोन 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कैरी करता है। इसके साथ में 8 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है।

स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह 50 प्रतिशत तक केवल 19 मिनट में चार्ज हो सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 47 मिनट का समय लगता है।

Realme 13 4G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में रेन वाटर टच फीचर भी है। यानी फोन का डिस्प्ले गीला होने पर भी काम करेगा।
ये भी पढ़ें
RBI के इस फैसले से मुद्रास्फीति पर लगेगा अंकुश, विशेषज्ञ ने जताई उम्‍मीद