गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme Narzo 70x 5G 8GB RAM variant launched in India: price, specs
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (16:49 IST)

realme Narzo 70x 5G : सस्ते स्मार्टफोन का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

realme Narzo 70x 5G : सस्ते स्मार्टफोन का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स - Realme Narzo 70x 5G 8GB RAM variant launched in India: price, specs
Realme Narzo 70x 5G 8GB RAM variant launched in India :  रियलमी (Realme) ने भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 70x 5G (Realme Narzo 70x ) का बड़ा वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब 14,499 रुपए है। कंपनी इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रहे है।
इसे रियलमी नारजो 70 के साथ 24 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। तब इसे दो रैम-स्टोरेज ऑप्शन के साथ 11,999 रुपए शुरुआती कीमत में पेश किया था।
realme-nazaro

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन- आइस ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन के साथ आता है। नारजो 70x 5G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यानी स्क्रीन पर पानी लगे होने पर भी टच नॉर्मल काम करेगा। 
ये भी पढ़ें
आजादी के बाद ओडिशा को मिली पहली मुस्‍लिम विधायक, जानिए कौन हैं सोफिया फिरदौस?