गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme P1 Speed 5G price in india
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (17:50 IST)

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन - Realme P1 Speed 5G price in india
Realme p1 speed 5g  : त्योहारों को देखते हुए रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G लॉन्च कर दिया है। Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आएगा। इसमें सेगमेंट लीडिंग स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग सिस्टम मिलेगा। समें जीटी गेमिंग मोड भी दिया गया है। जो गेमर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर करेगा।
लेटेस्ट मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन रियलमी P1 स्पीड 5G में 9 लेयर कूलिंग सिस्टम और 6050mm वेपर कूलिंग एरिया का बड़ा कूलिंग एरिया है। इसमें 12GB तक रैम के साथ 14GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज है। यह फोन BGMI, Free Fire, MLBB और GT मोड के साथ COD समेत कई गेम्स में 90 fps गेमिंग सपोर्ट के साथ आया है।

फोन के 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 20 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

स्मार्टफोन को IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। यह Android 14 बेस्ड रियलमी UI 5.0 चलाता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है जो सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। फोन में अल्ट्रा-स्लिम 7.6mm बॉडी है, जो शानदार विक्ट्री स्पीड डिजाइन के साथ जुड़ी है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : जमीन सौदे की आड़ में महिला से 68 लाख से ज्‍यादा की ठगी, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज