शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi to launch Redmi A4 5G on this date
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (17:14 IST)

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च - Xiaomi to launch Redmi A4 5G on this date
Xiaomi to launch Redmi A4 5G on this date : Redmi A4 5G के फीचर्स और कीमत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। कंपनी की जानकारी के अनुसार बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन रेडमी A4 5G 20 नवंबर को लॉन्च होगा। इसके फीचर्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9000 रुपए से कम हो सकती है।
कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में स्नैपड्रैन 4s जेन 2 प्रोसेसर, 5160mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.88 इंच डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 नीट्स हो सकती है। 
फोटोग्राफी के लिए रेडमी A4 5G के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP वाइड एंगल सेंसर के साथ LCD फ्लैश मिल सकता है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बैटरी मिलेगी। 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट इसे मिल सकता है। 
 
रेडमी A4 5G रैम के साथ दो स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 3GB और 4GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट मिलेगा।