रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 1 december 2024 live update
Last Updated : रविवार, 1 दिसंबर 2024 (09:54 IST)

आप विधायक नरेश बालियान की आज कोर्ट में पेशी, बेल मिलेगी या जेल?

Naresh Balyan
Latest News Today Live Updates in Hindi: आप विधायक नरेश बालियान को आज दोपहर द्वारका कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बालियान को किया था गिरफ्तार। पल पल की जानकारी... 


09:40 AM, 1st Dec
आप विधायक नरेश बालियान को आज दोपहर द्वारका कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बालियान को किया था गिरफ्तार।

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल हैं और सवाल किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि ऑडियो क्लिप फर्जी है।

08:09 AM, 1st Dec
-IMD के अनुसार चक्रवात 'फेंगल' धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।
-चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 4 बजे से उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण कल से ही सेवाएं निलंबित थीं।  
 

08:06 AM, 1st Dec
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के 2 सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है। संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। आयोग को 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।