शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 29 November 2024 live update
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (08:44 IST)

दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

maharashtra politics
Latest News Today Live Updates in Hindi: एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई बैठक में भी नहीं हो सका महाराष्‍ट्र सीएम पर फैसला। अब मुंबई में होगा फैसला।  पल पल की जानकारी....


08:32 AM, 29th Nov
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और सत्ता साझेदारी को लेकर महायुति के शीर्ष नेता गुरुवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार शामिल रहे। बैठक में नहीं हो सका मुख्यमंत्री पद का फैसला। अब मुंबई में होगा फैसला। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 2 दिसंबर तक हो जाएगा। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने 12 मंत्रियों के साथ ही विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी मांगा है। 

07:39 AM, 29th Nov
यूपी के संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ आज उसकी याचिका पर सुनवाई करेगी।

याचिका में सर्वेक्षण करने में जल्दबाजी पर सवाल उठाया गया है। कहा गया है कि सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया। अचानक दो दिनों के बाद बमुश्किल 6 घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया। इससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ। 
 
अधिवक्ता हरि शंकर जैन और अन्य द्वारा दायर एक मुकदमे पर सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन) ने सर्वेक्षण करने का आदेश पारित किया था। वादीगण के अनुसार, चंदौसी में शाही जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने श्री हरिहर मंदिर को ध्वस्त कर 1526 में करवाया था। 

07:38 AM, 29th Nov
भुवनेश्वर में आज से डीजीपी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल होंगे। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा-AI खतरों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग