गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 29 November 2024 live update

बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

eknath shinde
Latest News Today Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र में मुख्‍यमंत्री को लेकर जारी असमंजस के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नई दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद सातारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रवाना हो गए। इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे। अगर वे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो उनके स्थान पर कोई अन्य नेता यह जिम्मेदारी लेगा। पल पल की जानकारी...


09:01 PM, 29th Nov
इस्कॉन ने बांग्लादेश की एक जेल में बंद हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग करते हुए लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अल्बर्ट रोड स्थित अपने केंद्र पर कीर्तन का आयोजन किया और पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर चिंता जतायी। इस्कॉन के अनुयायियों ने हाथों में तख्तियां लेकर दास के समर्थन में कीर्तन किया। इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों (विशेषकर हिंदुओं) की बिगड़ती स्थिति पर प्रकाश डाला।
 
बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उनकी संख्या केवल 8 प्रतिशत हैं। पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश के 50 से अधिक जिलों में हिंदुओं को 200 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है।
 
दास को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद राजधानी ढाका और बंदरगाह शहर चटगांव सहित विभिन्न स्थानों पर समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 

04:43 PM, 29th Nov
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि जहां तक ​​बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति का सवाल है, हमने विरोध को स्पष्ट कर दिया है। हमने बांग्लादेश के समक्ष यह मामला उठाया है कि उन्हें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।


02:23 PM, 29th Nov
-विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद अपने उत्तराधिकारी को लेकर जारी असमंजस के बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद सातारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि महायुति की बैठक अब रविवार को होगी।
-शिवसेना के कई नेता शिंदे से कह रहे हैं कि अगर भाजपा उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश करती है तो वह स्वीकार कर लें। हालाँकि, एक अन्य तबके का मानना ​​है कि ढाई साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद नंबर-दो का पद स्वीकार करना उनके लिए सही नहीं होगा।
-इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि  अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा।

01:04 PM, 29th Nov
एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई।

12:25 PM, 29th Nov
संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, संभल मस्जिद सर्वेक्षण मामले में निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले। प्रशासन सुनिश्चित करें कि संभल में शांति व्यवस्था कायम रहे। अदालत ने याचिकाकर्ता से भी सवाल किया कि हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। अब इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर ही आगे की कार्यवाही होगी। 

11:27 AM, 29th Nov
-संभल मामले में आज कोर्ट में पेश नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट, हिंसा के चलते नहीं बन पाई रिपोर्ट। चंदौसी कोर्ट में अगली सुनवाई 8 जनवरी को। 
-अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों और दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर शुक्रवार को विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दिन भर के लिए स्थगित।
-विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-प्रवर्तन निदेशालय ने अश्लील सामग्री (पॉर्नोग्राफिक) वितरण से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के परिसरों पर छापेमारी की। 

11:00 AM, 29th Nov
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने आज अदालत और मस्जिद की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। आज जुमे की नमाज है और संभल के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के मामले में सुनवाई होनी है। सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है जिसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है।

08:32 AM, 29th Nov
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और सत्ता साझेदारी को लेकर महायुति के शीर्ष नेता गुरुवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार शामिल रहे। बैठक में नहीं हो सका मुख्यमंत्री पद का फैसला। अब मुंबई में होगा फैसला। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 2 दिसंबर तक हो जाएगा। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने 12 मंत्रियों के साथ ही विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी मांगा है। 

07:39 AM, 29th Nov
यूपी के संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ आज उसकी याचिका पर सुनवाई करेगी।

याचिका में सर्वेक्षण करने में जल्दबाजी पर सवाल उठाया गया है। कहा गया है कि सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया। अचानक दो दिनों के बाद बमुश्किल 6 घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया। इससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ। 
 
अधिवक्ता हरि शंकर जैन और अन्य द्वारा दायर एक मुकदमे पर सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन) ने सर्वेक्षण करने का आदेश पारित किया था। वादीगण के अनुसार, चंदौसी में शाही जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने श्री हरिहर मंदिर को ध्वस्त कर 1526 में करवाया था। 

07:38 AM, 29th Nov
भुवनेश्वर में आज से डीजीपी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल होंगे। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा-AI खतरों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 
ये भी पढ़ें
Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल