• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If Seema does not come back then India will attack like 26/11
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (18:32 IST)

सीमा वापस नहीं आई तो भारत में 26/11 जैसे अटैक करेंगे, मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल

Seema haidar
Seema haidar : पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर को लेकर अब एक नई खबर आई है। सीमा के पाकिस्‍तान नहीं लौटने पर भारत में मुंबई बम ब्‍लास्‍ट जैसे हमने होंगे। दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकीभरा कॉल कॉल मिला है, जिसमें 26/11 जैसे हमले करने की धमकी दी गई है।

यह कॉल पुलिस को आया है, जिसमें फोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा, ‘अगर सीमा हैदर वापस नहीं आईं तो भारत बर्बाद हो जाएगा’

फोन करने वाले ने आगे 26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने कहा कि अगर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी। मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी, जिस पर जांच की जा रही है।

बता दें कि सीमा हैदर एक पाकिस्‍तानी महिला है जो अपने पति गुलाम को छोड़कर नेपाल के रास्‍ते भारत आई थी। वो नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा नाम के एक व्‍यक्‍ति से प्‍यार करने का दावा कर रही है। सचिन भी सीमा से प्‍यार करता है। दोनों की मुलाकात पबजी गेम से खलेते हुए हुई थी।
Edited By navin rangiyal