गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aryan Khan's hearing in Bombay High Court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:24 IST)

मुकुल रोहतगी की इन दलीलों से मिलेगी आर्यन खान को जमानत!

Aryan Khan
मुंबई। बंबई हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान पूर्व एडवोकेट जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान को जमानत दिलवाने के लिए कई दलीलें पेश कीं। आइए जानते हैं, आर्यन के पक्ष में क्या कहा रोहतगी ने... 
  • आर्यन की गिरफ्तारी का आधार गलत।
  • आर्यन को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। 
  • आर्यन का मेडिकल और ब्लड टेस्ट नहीं कराया गया। 
  • पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था आर्यन को। 
  • उसके पास से कोई ड्रग्स भी बरामद नहीं हुआ। 
  • प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था। 
  • आर्यन के पास से कोई भी प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। 
  • वह कैलिफोर्निया में पढ़ा है और 2020 में भारत आया है। 
  • आर्यन को क्रूज पर पार्टी से पहले पकड़ा गया। 
  • बिना किसी सबूत के 23 दिन से जेल में है आर्यन। 
  • आर्यन खान पर कोई केस ही नहीं बनता। 
  • व्हाट्‍स ऐप चैट्‍स का क्रूज पार्टी से कोई लेना-देना नहीं। 
 
ये भी पढ़ें
फ्लाइट में ऐसे जुल्‍फें फैलाकर बैठ गई महिला जैसे घर में बैठी हो, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्‍शन