शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hearing in Bombay high court on Aryan Khan bail
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (10:35 IST)

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज - hearing in Bombay high court on Aryan Khan bail
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स छापेमारी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी मौजूद रहेंगे।
 
आर्यन खान ने 20 अक्टूबर को NDPS अधिनियम के तहत जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले मामले में दायर की गई याचिका को विशेष अदालत ने खारिज करते हुए आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी।
 
मामले में आर्यन के वकील ने कहा था कि हमने अदालत से कहा कि मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होनी चाहिए, लेकिन न्यायाधीश ने इनकार कर दिया।
 
आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज रेव पार्टी में एक छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आर्यन खान के मोबाइल फोन पर मिले व्हाट्सएप चैट के आधार पर अभिनेत्री अनन्या पांडे से भी पिछले हफ्ते दो बार पूछताछ हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत