बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tracking stops in Uttarkashi
Written By एन. पांडेय
Last Updated : मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (08:12 IST)

उत्तराखंड में 7 ट्रैकर्स की मौत से हड़कंप, उत्तरकाशी जिले में रुकी ट्रैकिंग

उत्तराखंड में 7 ट्रैकर्स की मौत से हड़कंप, उत्तरकाशी जिले में रुकी ट्रैकिंग - tracking stops in Uttarkashi
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में हर्षिल-छितकुल ट्रैक पर 7 ट्रैकर्स की मौत के बाद हड़कंप मच गया। उत्तरकाशी डीएम ने गंगोत्री नेशनल पार्क में ट्रैक रूटों की स्थिति सुधरने तक सभी ट्रैक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी ट्रैक पर ट्रैकिंग रोक दी गई है।
 
डीएम मयूर दीक्षित ने जिले के सभी डिवीजनों और नेशनल पार्क के डीएफओ और उप निदेशकों की बैठक करके ये निर्देश दिए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले के ट्रैकिंग रुट और हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में जाने वाले ट्रैकर्स के लिए नए नियम लागू करने के निर्देश दे दिए हैं।
 
डीएम ने जिले के सभी वन अधिकारियों को ट्रैकर्स की मेडिकल जांच अनिवार्यता का सख्ती से पालन करवाने के मेकेनिज्म बनाने को भी कहा है। जिले के मोरी, हर्षिल, भटवाड़ी क्षेत्रों में एक सीमित ऊंचाई (लगभग 12 हजार फीट) तक ही पूरी मेडिकल जांच, रजिस्टर्ड ट्रैकिंग एजेंसी के सभी मानकों और इक्विपमेंट की जांच के बाद ट्रेकर्स को आगे जाने की अनुमति देने को कहा गया है।
 
बीती 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से उत्तरकाशी जिले से सटे भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ITBP के तीन पोर्टरों और हर्षिल-छितकुल ट्रैक पर 7 ट्रेकर्स की मौत हो गई थी। दो ट्रेकर अब भी लापता हैं। इस बर्फबारी के कारण गंगोत्री नेशनल पार्क के तहत ट्रैक रुट क्षतिग्रस्त हो गए इसलिए सभी ट्रैक पर आवाजाही रोकी गई है।