सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tracking team of 25 members will find the old routes of Chardham
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (17:18 IST)

चारधाम के पुराने मार्गों को खोजेगा 25 सदस्यों का ट्रैकिंग दल, मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रवाना

Chardham
देहरादून। चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के एक ट्रैकिंग दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है।

इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा। दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जाएगा। दल पुराने चारधाम और शीतकालीन चारधाम मार्ग को खोजने का काम करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने की यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें
रोजगार के अवसरों से भरा हुआ एडुटेक सेक्टर