गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aaryan Khan, Ananya Panday, Whatsapp chat, Drugs case, NCB
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (11:57 IST)

आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट्स में नए खुलासे, ड्रग्स की लेनदेन को लेकर हुई बात

आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट्स में नए खुलासे, ड्रग्स की लेनदेन को लेकर हुई बात - Aaryan Khan, Ananya Panday, Whatsapp chat, Drugs case, NCB
आर्यन खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है और अनन्या पांडे लगातार मुश्किलों में फंसती जा रही है। दोनों के बीच व्हाट्स एप पर हुई चैट सामने आई है जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं। दोनों ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की है। इसमें एनसीबी का भी जिक्र हुआ है।   
 
बताया जा रहा है कि चैट में आर्यन ने अनन्या से पूछा है कि क्या गांजा लाई हो? इस पर अनन्या ने कहा ला रही हूं। 


 
आर्यन ने इसका जवाब दिया कि मैं चुपके से ले लूंगा। आर्यन ने यह भी लिखा है कि कल कोकीन लेते हैं और मैं तुम लोगों के लिए भी ला रहा हूं। 
 
एनसीबी के नाम पर आर्यन अपने दोस्तों को धमकाते हुए भी नजर आए। उन्होंने 80 हजार रुपये में अचित कुमार से ड्रग्स खरीदने की भी बात कर रहे थे। 
 
अनन्या से एनसीबी ने दो बार पूछताछ की है और संभवत: आगे भी पूछताछ की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
दिवाली से पहले ही आतिशबाजी हो सकती है : चटपटा है चमन का यह चुटकुला