गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Janhvi Kapoor fan says She has the best figure in bollywood
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (19:19 IST)

जान्हवी कपूर का यह अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, फैन ने कहा कि आपका फिगर बॉलीवुड में बेस्ट है

जान्हवी कपूर का यह अंदाज देख चौंक जाएंगे आप, फैन ने कहा कि आपका फिगर बॉलीवुड में बेस्ट है - Janhvi Kapoor fan says She has the best figure in bollywood
जान्हवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार पोस्टिंग कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं जिसमें उनका अनोखा अंदाज दिखाई दे रहा है। मेकअप करते-करते वे मौज-मस्ती के मूड में हैं और वीडियो भी बना रही हैं। 
 
 
जान्हवी का यह अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है। एक प्रशंसक ने तो लिख दिया है कि आपका फिगर बॉलीवुड में बेस्ट है। निश्चित रूप से जान्हवी यह कमेंट पढ़ कर बेहद खुश हुई होंगी। 

Photo : Instagram

 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी इस समय 'दोस्ताना 2', 'गुड लक जेरी' और 'मिली' जैसी फिल्में कर रही हैं। फिल्म धड़क और गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई थी। 
ये भी पढ़ें
किम करदाशियां ने FENDI x SKIMS के COLLABORATION को किया अनाउंस, फोटो में ढाया गजब