• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Armed crooks entered the bank in Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (16:54 IST)

राजस्थान में बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना लूटा

राजस्थान में बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना लूटा - Armed crooks entered the bank in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के अलवर शहर में सोमवार को 6 हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी बैंक से नकदी और सोना लूट लिया। बदमाशों ने बैंक की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और करीब 70 लाख रुपए की नकदी और 40-50 लाख रुपए का सोना लूट लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी एक्सिस बैंक की शाखा में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम से करीब 70 लाख रुपए की नकदी और 40-50 लाख रुपए का सोना लूट लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है।(भाषा) 
File photo
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, हमले में 3 लोग घायल