शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. delivery boy beating
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (14:54 IST)

इंदौर में फूड डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई, दो बदमाश गिरफ्तार

Delivery Boy
इंदौर। इंदौर में एक कंपनी के फूड डिलीवरी बॉय को 3 युवकों ने पत्थर, पाइप और बेल्ट से जमकर पीटा। पीड़ित डिलीवरी बॉय 56 दुकान पर पार्सल के लिए बाहर इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से एक अन्य कंपनी के डिलीवरी बॉय से विवाद कर रहे युवकों ने उसे भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के सिर में 8 टांके लगे हैं, वहीं उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों हेमंत कल्याणी और सावन भैरवे को गिरफ्तार कर लिया है।
 
यह घटना गुरुवार शाम की है। टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक 56 दुकान पर दीपक अग्रवाल अपनी बाइक पर बैठकर होटल से पार्सल मिलने का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से अन्य कंपनी के डिलीवरी बॉय से नशे में धुत 3 युवक विवाद कर रहे थे। उन युवकों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक अन्य डिलीवरी बॉय से आरोपियों का पहले से कोई विवाद था। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।