• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bangal bypoll election results : Shatrughan sinha takes lead from asansol
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (09:44 IST)

बंगाल उपचुनाव : आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा आगे, बालीगंज में बाबुल सुप्रीयो ने बढ़ाई बढ़त

बंगाल उपचुनाव : आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा आगे, बालीगंज में बाबुल सुप्रीयो ने बढ़ाई बढ़त - Bangal bypoll election results : Shatrughan sinha takes lead from asansol
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। अब तक प्राप्त रुझानों में शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से आगे चल रहे हैं जबकि बालीगंज से बाबुल सुप्रियो बढ़त बनाए हुए हैं।
 
12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में आसनसोल और बालीगंज में क्रमश: 66.42 फीसदी और 41.23 फीसदी मतदान हुआ था। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2.5 लाख लोग वोट डाल सकते थे।
 
आसनसोल सीट बाबुल सुप्रियो के भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
 
तृणमूल ने आसनसोल में गुजरे जमाने के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा, जहां हिंदी भाषी लोगों की आबादी काफी अधिक है, जबकि भाजपा ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को प्रत्याशी बनाया है।
 
वहीं, बालीगंज में तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला भाजपा की कीया घोष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की सायरा शाह हलीम से है। दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कई राज्यों में गहराया बिजली संकट, संयंत्रों के पास बस 8 दिन का कोयला बचा