बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 friends burnt alive in car 3 friends burnt alive
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (08:55 IST)

कार में आगजनी के बाद झुलसकर 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

कार में आगजनी के बाद झुलसकर 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत - 3 friends burnt alive in car 3 friends burnt alive
पानीपत। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना में 3 दोस्तों की कार में जलकर मौत हो गई। हरियाणा के पानीपत के इसराना में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से जिंदा जले तीनों दोस्तों ने बाहर निकलने का बहुत प्रयास किया था लेकिन वे नाकाम रहे।

 
इंजन में धमाका होने के बाद कार के नीचे की ओर से आग अंदर पहुंच गई। तीनों दोस्त कार के शीशों को धक्का मारते रहे रहे, लेकिन उन्हें तोड़ने में नाकाम रहे और जिंदा जल गए। टक्कर लगने मे महज 2 मिनट में आग कार के अंदर पहुंच गई थी। 
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के शीशे में धक्का मारकर तीनों मदद मांग रहे थे, लेकिन कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। आग की लपटों की वजह से कार के अंदर देख पाना भी मुश्किल था। तीनों युवक कार के अंदर इस कदर तड़प रहे थे कि वह 10 मिनट तक हिलती रही लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके और तीनों कार के अंदर ही जिंदा जल गए।
 
एम्बुलेंस चालकों ने पुलिसकर्मियों की मदद से कार की खिड़की तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला। इस दौरान तीनों के शरीर के टुकड़े टूटकर गिरने लगे थे। किसी तरह शवों को समेटकर सिविल अस्पताल में भेजा गया। शवगृह के कर्मचारियों ने इन टुकड़ों को किसी तरह संभालकर शवगृह के अंदर रखवाया।