शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 366 in Delhi and more than 1200 corona cases came in a fortnight in Haryana
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (00:15 IST)

सावधान! बढ़ रहे हैं कोरोना केस, दिल्ली में 366 और हरियाणा में एक पखवाड़े आए 1200 से ज्यादा मामले

Corona
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की चौथी लहर की आशंका के बीच कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे 366 मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 69 मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत हुई है। हरियाणा में भी कोरोना मामले बढ़कर आ रहे हैं। 
 
एक पखवाड़े में 1200 से ज्यादा केस : हरियाणा में 14 दिनों में कोविड-19 के 1200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 1000 मामले गुरूग्राम जिले के हैं। इस जिले में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि नजर आई है। उसके पड़ोस दिल्ली में भी रोजाना कोविड मामलों में तेजी आई है एवं संक्रमण दर 2 फीसदी के पार चली गई है। 
हरियाणा में 28 फरवरी को कोविड संक्रमण दर 1.27 फीसद, 31 मार्च को 0.41 फीसद और 14 अप्रैल को 2.72 फीसद थी। राज्य में 31 मार्च और 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के विश्लेषण से यह बात सामने आई। इस दौरान गुरुग्राम में 1022 नए मरीजों का पता चला।
 
हरियाणा में 14 अप्रैल को कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए जिनमें 147 गुरुग्राम से और 19 फरीदाबाद से थे। गुरुग्राम जिले में 14 अप्रैल तक कोविड के कुल 2,61,925 मामले सामने आए जो राज्य में सर्वाधिक हैं। 
हरियाणा में मार्च के प्रारंभ में रोजाना कोविड-19 के 200 से अधिक मामले सामने आ रहे थे जो एक महीने बाद घटकर 50 से भी नीचे आ गए, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामले बढ़कर 150 हो गए हैं। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 621 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
महाराष्ट्र में 69 केस : महाराष्ट्र में शुक्रवार को 69 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 681 रह गई है।
संक्रमण के मामले बढ़कर 78,75,620 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,47,827 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 103 नए मामले आए थे और 5 लोगों की मौत हुई थी। जलगांव, नंदुरबार, हिंगोली, उस्मानाबाद, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा और भंडारा में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली पर मंडरा रहा है कोरोना के XE वैरिएंट का खतरा, करीब 300 नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे