शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Isolation cases in Delhi increased by 48 percent in a week
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (17:32 IST)

दिल्ली में आइसोलेशन के मामले एक सप्ताह में 48 फीसदी बढ़े

दिल्ली में आइसोलेशन के मामले एक सप्ताह में 48 फीसदी बढ़े - Isolation cases in Delhi increased by 48 percent in a week
नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामलों में तेजी और संक्रमण दर 2 प्रतिशत से अधिक होने के बीच, पिछले एक सप्ताह में यहां घर पर पृथकवास (Isolation) में रहने वाले मरीजों की संख्या में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
घर पर पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को 574 थी, जबकि 325 नए कोरोनोवायरस मामले 2.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ दर्ज किए गए थे। पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, जबकि यहां संक्रमण दर चार अप्रैल से एक प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। 4 अप्रैल को यह 1.34 प्रतिशत थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर क्योंकि एक अप्रैल के 0.57 प्रतिशत से बढ़कर 14 अप्रैल को 2.39 प्रतिशत हो गई है इसलिए पिछले एक सप्ताह में घर पर पृथकवास कर रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 8 अप्रैल को, शहर में 1.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 146 नए मामले सामने आए थे और 388 मरीज घर पर पृथकवास में थे।
 
इस अवधि में घर पर पृथकवास करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जो 14 अप्रैल को बढ़कर 574 हो गई। 11 अप्रैल को यह आंकड़ा 447 था और 13 अप्रैल को यह 504 था। बीते एक सप्ताह में घर पर पृथकवास के मामले में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा था कि 'यह घबराहट की स्थिति नहीं है' क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या अब भी कम है, लेकिन लोगों को सतर्कता बरतना न छोड़ने के प्रति आगाह किया था।
 
कई डॉक्टरों ने यह भी कहा था कि लक्षणों की शुरुआत के बाद बहुत कम लोग कोविड परीक्षण के लिए जा रहे हैं और लोग अब घर पर ही स्वस्थ होना पसंद कर रहे हैं। लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि के साथ, घर पर पृथकवास के मामलों की संख्या में भी समानांतर वृद्धि हुई है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली के कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या और बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या क्रमशः 18,67,206 और 26,158 थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर सोमवार को 2.7 प्रतिशत थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी। 5 फरवरी को यह आंकड़ा 2.87 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें
राजधानी एक्सप्रेस में शर्मनाक घटना, फ्लश दबाते ही महिला पर गिरी गंदगी