• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More school students got corona infected in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (21:58 IST)

दिल्ली में और स्कूली छात्र हुए कोरोना संक्रमित, जरूरत पड़ने पर खास हिस्सा बंद करने का निर्देश

दिल्ली में और स्कूली छात्र हुए कोरोना संक्रमित, जरूरत पड़ने पर खास हिस्सा बंद करने का निर्देश - More school students got corona infected in Delhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में और भी स्कूली छात्रों के शुक्रवार को संक्रमित होने के बाद अभिभावकों में चिंता बढ़ गई। इस बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रशासन को जरूरत पड़ने पर खास हिस्सा या कक्षाओं को बंद करने को कहा है।
 
आंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे के बाद सप्ताहांत पड़ने के चलते दिल्ली में स्कूलों में चार दिनों तक अवकाश है। शहर के दो शीर्ष स्कूलों ने यह पुष्टि की है कि उनमें से प्रत्येक को अभिभावकों से यह सूचना मिली है कि उनके बच्चों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि स्कूलों या कक्षाओं के जिस हिस्से में कोविड-19 के मामले सामने आए, उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में समूचे स्कूल को बंद किया जाना चाहिए।
 
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है।
 
दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक शीर्ष निजी स्कूल के कम से कम 5 छात्र और अध्यापक पिछले हफ्ते कोराना वायरस से संक्रमित हो गए, जिससे अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। साथ ही, स्कूलों के फिर से बंद होने की संभावना भी बढ़ गई है।
 
कोविड महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं पूरी तरह से फिर से शुरू होने के कुछ ही हफ्तों के अंदर स्कूलों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। पड़ोसी नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कोविड के नए मामले आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।
 
सिसोदिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने उनसे स्कूलों को बंद करने को नहीं कहा है। हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि किसी खास हिस्से या कक्षा को अस्थायी रूप से बंद किया जाना चाहिए, जहां कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हो। स्कूल उन विशेष परिस्थितियों में पूरे परिसर को बंद करने का फैसला ले सकते हैं, जिनमें संक्रमित विद्यार्थी या अध्यापक स्कूल के कई हिस्सों से हों, हमने इसे विकेंद्रीकृत कर दिया है।
 
शिक्षा निदेशालय ने 13 अप्रैल को कोविड पर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को एक नया परामर्श जारी कर उन्हें निर्देश दिया कि यदि किसी छात्र या अध्यापक के संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो पूरे परिसर या खास हिस्से को बंद कर दिया जाए। निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्र और अध्यापक मास्क पहनें और आपस में यथासंभव दूरी बनाए रखें। 
 
शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड के 325 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़ें
मप्र में जेल में बंद अपराधी को बनाया सांप्रदायिक हिंसा का आरोपी