ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली 4 कांवड़ियों की जान
Gwalior news in hindi : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्वालियर के शीतला माता हाईवे पर कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों से टकरा गई।
घटना से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta