गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. gurugram goons looted 1 crore rupees from cash van from throwing chilly powder in employees eyes
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:53 IST)

गुरुग्राम में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपए की लूट, 5 हथियारबंद बदमाश आंखों में मिर्च पाउडर डाल ले भागे नकदी

गुरुग्राम में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपए की लूट, 5 हथियारबंद बदमाश आंखों में मिर्च पाउडर डाल ले भागे नकदी - gurugram goons looted 1 crore rupees from cash van from throwing chilly powder in employees eyes
गुरुग्राम में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खबरों के मुताबिक 5 हथियारबंद बदमाश कैश वैन से नकदी लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला और फिर पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। 
 
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का पता लगा रही है। 
 
घटना उस समय हुई जब कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा इकट्ठा करने के लिए वैन में इंतजार कर रहा था।
 
खबरों के मुताबिक गुरुग्राम में कुछ बदमाशों ने कैश कलेक्शन करने वाली एसएंड आईबी कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची डालकर बदमाशों ने एक करोड़ नकदी लूट ली। सुबह से कर्मचारियों ने 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था।
 
कलेक्शन के बाद कर्मचारी नकद को सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं। पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में लूट की कई घटनाएं सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें
थोक महंगाई बढ़कर 14.55 फीसदी पर पहुंची, वैश्विक स्‍तर पर कीमतों में आई तेजी