रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terror of cow smugglers in UP
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (18:52 IST)

UP में गौ तस्करों का आतंक, चलती गाड़ी से गायों को फेंका, 5 तस्‍कर गिरफ्तार

Cow Smuggler
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से गौ तस्करों के आतंक मचाने की खबर सामने आई है, जहां गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौरक्षक पीछा करने लगे तो गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे और चलती गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।

खबरों के अनुसार, घटना शनिवार सुबह की है। जब गौ तस्करों की एक गाड़ी गुरुग्राम में घुसी तो तुरंत ही गौरक्षकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दीं और उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर कर दिया, लेकिन इसके बावजूद गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को ही शहरभर में 22 किलोमीटर तक दौड़ाया।

इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी नीचे फेंक दिया। अंत में 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने 5 गौ तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन 2 तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इन तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां बरामद हुई हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में आजादी की जंग फिर से शुरू हुई, सरकार जाते ही इमरान ने किया बड़ा ऐलान