• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. during muharram procession in katihar stones thrown by two sides
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (18:21 IST)

बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान मचा उपद्रव, मंदिर पर पथराव के बाद जमकर बवाल, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल

bhopal stone pelting
बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव मच गया। मीडिया खबरों के मुताबिक कटिहार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर पत्थर चले। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें कई पुलिसकर्मियों समेत 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिसकर्मी क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं।  

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को जायजा लिया। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। 
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घटना अफसोसनाक है। उन्होंने कहा कि कटिहार हमेशा से आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध रहा है। Edited by : Sudhir Sharma