शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mridul Krishna Goswami booked for molestation and robbery
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (21:44 IST)

Uttar Pradesh : सुप्रसिद्ध भागवत वक्ता मृदुल कृष्ण गोस्वामी पर छेड़छाड़ और लूट का केस दर्ज

Uttar Pradesh : सुप्रसिद्ध भागवत वक्ता मृदुल कृष्ण गोस्वामी पर छेड़छाड़ और लूट का केस दर्ज - Mridul Krishna Goswami booked for molestation and robbery
मथुरा (यूपी)। मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में पुलिस ने भागवत कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी उर्फ शास्त्री एवं उनकी पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी की तहरीर पर मारपीट, लूटपाट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अदालत के आदेश पर सोमवार की शाम कथावाचक समेत 5 लोगों के खिलाफ वृंदावन थाने में मामला दर्ज किया गया।
 
वृंदावन के कोतवाली थाने के प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मृदुल कृष्ण गोस्वामी उर्फ शास्त्री के दिवंगत छोटे भाई की पत्नी ने तहरीर में कहा है कि उनकी शादी वृंदावन निवासी मृदुल कृष्ण गोस्वामी उर्फ शास्त्री के छोटे भाई से हुई थी, लेकिन गृहक्लेश के चलते उनके पति की अकाल मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि इसके बाद जेठ (मृदुल कृष्‍ण) ने उनकी जायदाद पर अपना हक जमाना शुरू कर दिया जिसके कारण उसे वृंदावन छोड़कर अपने मायके वालों के साथ नोएडा एवं दिल्ली जाकर रहना पड़ा।
 
पीड़िता ने बताया कि उसने जब-जब वृंदावन आकर अपने स्वर्गवासी पति के पुश्तैनी मकान में रहने का प्रयास किया, तब-तब जेठ ने गुंडों से धमकी दिलवाकर उन्हें वहां से भगा दिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि गत वर्ष 13 नवंबर की रात जब वे अपनी देवरानी के साथ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन कर लौट रहीं थीं, तब जेठ और जेठानी सहित कई लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए घर में प्रवेश करने से रोक दिया और विरोध करने पर मारपीट पर उतर आए।
 
पीडि़ता ने कई बार जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराने का प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिलने पर अदालत की शरण ली। तब अदालत के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई होगी, किसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें
Air Pollution से हर साल 70 लाख लोग गंवाते हैं जान, 1 प्रतिशत लोग ही ले रहे हैं शुद्ध हवा में सांस, WHO का चौंकाने वाला आंकड़ा