• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Peru Deploys Army to Control Violent Protests Disrupting Exports
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (20:34 IST)

श्रीलंका के बाद पेरू में महंगाई से हाहाकार, प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति ने किया इमरजेंसी का ऐलान

श्रीलंका के बाद पेरू में महंगाई से हाहाकार, प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति ने किया इमरजेंसी का ऐलान - Peru Deploys Army to Control Violent Protests Disrupting Exports
लीमा। श्रीलंका की तरह पेरू भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। रूसयूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया ईंधन, गैस और उर्वरकों की कीमतों में भारी वृद्ध‍ि हुई है। 
 
बढ़ती कीमतों को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें सामने आईं। इसके बाद राष्ट्रपति ने राजधानी लीमा और कलाओ में इमरजेंसी की घोषणा की है।
 
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक के बाद कर्फ्यू की भी घोषणा की। कुछ बुनियादी अधिकार भी फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं। 
 
अब लोग एक जगह जुटकर सभा नहीं कर सकेंगे और न ही रैली निकाल सकेंगे। देश के करीब 1 करोड़ लोग इससे प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़ें
UNSC में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का संबोधन- बुचा में रूसी सेना ने जो किया वह क्रूरता