शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra CM Chandrababu Naidus close encounter with train during flood inspection, Internet says
Last Updated : शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (15:08 IST)

Train Video : बाढ़ का जायजा लेने के दौरान रेलवे पुल पर बाल-बाल बचे CM Chandrababu Naidu

Train Video :  बाढ़ का जायजा लेने के दौरान रेलवे पुल पर बाल-बाल बचे CM Chandrababu Naidu - Andhra CM Chandrababu Naidus close encounter with train during flood inspection, Internet says
Andhra CM Chandrababu Naidu : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बाढ़ प्रभावित मधुरानगर का निरीक्षण कर रहे हैं। नायडू रेलवे ब्रिज से बाढ़ा का जायजा ले रहे थे, तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन जब ब्रिज से गुजरी तो सीएम नायडू और ट्रेन के बीच कुछ इंच का ही फासला था। यह घटना तब हुई जब नायडू और उनकी टीम रेलवे ट्रैक के पास बाढ़ के पानी का निरीक्षण कर रहे थे।

अचानक एक ट्रेन विपरीत दिशा से आ गई। इससे नायडू उनके अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को जल्दी से रास्ते से हटना पड़ा। ट्रेन के गुजरने के बाद टीम ने बिना किसी और घटना के निरीक्षण जारी रखा।