बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actor John Abraham injured during film shooting
Last Updated : शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (02:15 IST)

अभिनेता जॉन अब्राहम वाराणसी में फिल्‍म की शूटिंग के दौरान हुए घायल

अभिनेता जॉन अब्राहम वाराणसी में फिल्‍म की शूटिंग के दौरान हुए घायल - Actor John Abraham injured during film shooting
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम वाराणसी में फिल्‍म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग कर रहे हैं। आज शूटिंग के दौरान वे चोटिल हो गए, जहां से उन्हें एपेक्स हास्पिटल ले जाया गया है। वाराणसी के शिवाला घाट पर अब्राहम शूटिंग कर रहे थे, तभी एक एक्शन सीन के दौरान कोई क्रू मेम्बर उनके हाथ पर आकर गिर गया। इस बीच वे दर्द से कराह उठे।

तत्काल प्रभाव से उन्हें चितईपुर स्थित अस्पताल ले लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके दाहिने हाथ की हथेली का एक्सरे किया। हालांकि एक्सरे में कोई गंभीर चोट दिखाई नहीं दी, लेकिन अब्राहम को डॉक्टर्स ने कुछ प्रिकॉशंस लेने की सलाह दी है।

अभिनेता जॉन अब्राहम उपचार के लिए हॉस्पिटल में 30 मिनट तक रूके। अस्पताल पहुंचने की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को लगी, तो वह अस्पताल के लिए दौड़ पड़े, अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। लेकिन तब तक जॉन अब्राहम वहां से निकल चुके थे।

जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते के फस्ट पार्ट की शूटिंग के दौरान भी घायल हुए थे। अब्राहम के समर्थक अपने प्रिय अभिनेता की सलामती का समाचार पाकर बेहद खुश नजर आए।