शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dimple kapadia will be the part of shahrukh khan film pathan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (16:23 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' में हुई डिंपल कपाड़िया की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार!

शाहरुख खान की 'पठान' में हुई डिंपल कपाड़िया की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार! - dimple kapadia will be the part of shahrukh khan film pathan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म के बारें में कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।

 
वहीं अब इस फिल्म में एक और एक्ट्‍रेस की एंट्री होने की खबरें हैं। खबरों के अनुसार फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी जो कि उनकी ही टीम की एक सदस्य होने वाली हैं।

खबरों के अनुसार फिल्म में शाहरुख खान की एक टीम होगी, जिसमें डिंपल कपाड़िया भी शामिल होंगी। डिंपल कपाड़िया ने बीते दिनों शाहरुख खान के साथ शूटिंग की है। अब वो जरूरत पड़ने पर कास्ट के साथ शूटिंग करती रहेंगी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया का अहम किरदार है।
 
फिल्म 'पठान' में जहां शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखेंगे, वहीं जॉन अब्राहम खलनायक का किरदार निभाएंगे। यशराज बैनर फिल्म 'पठान' को बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहा है, जिस कारण आदित्य चोपड़ा ने इतने बड़े दो अभिनेताओं को साइन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 'पठान' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाया यह आरोप