शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Broken But Beautiful 3: Sidharth shukla to romance this actress not Shehnaz gill
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (16:21 IST)

Broken But Beautiful 3: शहनाज गिल नहीं इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला

Broken But Beautiful 3: शहनाज गिल नहीं इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला - Broken But Beautiful 3: Sidharth shukla to romance this actress not Shehnaz gill
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सीजन 3 के साथ डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस शो में उनके अपोजिट सोनिया राठी नजर आएंगी। हाल ही में इस सीजन का एक म्यूजिकल टीजर जारी किया, जिसमें दोनों को देखा जा सकता है। आल्ट बालाजी और जी5 के इस शो में इसके पहले विक्रांत मेस्सी और हरलीन सेठी नजर आए थे।



सिद्धार्थ शुक्ला इस शो में अगस्त्य की भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार के बारे में सिद्धार्थ ने बताया, “मैं ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। यह शो काफी पसंद किया गया था। मैंने इस शो के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। मैं एकता कपूर के साथ इस शो में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं।”



वहीं, सोनिया इस शो में रूमी की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा, “मुझे रूमी की भूमिका बहुत पसंद आई, क्योंकि वह जिन चीजों के लिए अपना स्टैंड लेती है या अपनी बात रखती है, वह बहुत अच्छी बात है। इस सीजन में भावनाओं का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसमें रूमी को लड़की से महिला बनते दिखाया जाएगा, जिसे दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मैं खुद भी अपनी जिंदगी में इसी ट्रांजिशन से गुजर रही हूं।”



बताते चलें कि एकता कपूर ने जब इस बात का ऐलान किया था कि वह जल्द ही ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ का तोहफा फैंस को देने वाली हैं। इस दौरान खबर आई थी कि एकता इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को मेन लीड के तौर पर कास्ट करना चाहती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का नाम आते ही फैंस एकता कपूर से गुजारिश करने लगे थे वो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में सिद्धार्थ के अपोजिट शहनाज गिल को कास्ट कर लें। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो सिडनाज ट्रैंड तक करने लग गए थे।



खबरों की मानें तो नए सीजन की शूटिंग जल्द शुरू होगी और अगले साल 2021 में वेलेंटाइन डे पर आल्ट बालाजी और जी5 पर प्रीमियर हो सकती है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की 'पठान' में हुई डिंपल कपाड़िया की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार!