मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Accident in Pithoragarh due to debris on road
Written By
Last Modified: पिथौरागढ़ , गुरुवार, 22 जून 2023 (17:45 IST)

सड़क पर मलबे की वजह से हुआ पिथौरागढ़ में हादसा, 10 की मौत

Pithoragarh accident
Jeep fell into a ditch in Pithoragarh: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बृहस्पतिवार को एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 600 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई जिससे 10 यात्रियों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर मलबा होने से सड़क संकरी हो गई थी, इसी के चलते यह हादसा हुआ। 
 
पुलिस ने बताया कि नाचनी क्षेत्र में मसूरी-होकरा मोटर मार्ग पर साढ़े सात बजे होकरा गांव के समीप हुई दुर्घटना के समय वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे और वे होकरा में कोकिला देवी मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।
 
उसने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दो टीम मौके पर पहुंचीं जिन्होंने खड्ड से सभी शवों को निकाला। उसने बताया कि हादसे का शिकार हुए बागेश्वर जिले के शामा गांव के इन श्रद्धालुओं में एक युवा दंपति भी शामिल था।
 
स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति खराब हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। होकरा गांव के सुंदर सिंह ने कहा कि कल रात भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया था, जिसके कारण सड़क पर चलने के लिए जगह तंग थी और संभवत: इसी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 284 अंक टूटा, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार