• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah said, Congress government of Chhattisgarh is involved in corruption
Written By
Last Modified: दुर्ग , गुरुवार, 22 जून 2023 (17:03 IST)

भ्रष्टाचार में लिप्त है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार : अमित शाह

Amit Shah
दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य के लोगों को धोखा देने पर शर्म आनी चाहिए। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता शाह ने लोगों से राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने का आग्रह किया।

यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित किया गया है।

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपराध में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, बघेल सरकार पर दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपए का कोयला परिवहन घोटाला, 13 सौ करोड़ रुपए का गौठान घोटाला, लोक सेवा आयोग घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाला समेत कई घोटालों का आरोप है, क्या आप भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को दोबारा चुनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल है। केंद्रीय गृहमंत्री ने बघेल सरकार को 'वादाखिलाफी करने वाली सरकार' करार दिया और कहा कि कांग्रेस शराबबंदी, स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करने और बेरोजगारी भत्ते के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है।

शाह ने कहा कि ‘रेडी टू ईट’ योजना से जुड़ी महिलाओं की नौकरियां चली गईं, बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन ठीक से नहीं मिल रही है और यहां तक कि तेंदूपत्ता संग्राहकों का भुगतान भी लंबित है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पटना में पोस्‍टर विवाद से AAP ने झाड़ा पल्‍ला, दिया यह जवाब...