गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. home minister amit shah convenes all party meeting on june 24 to discuss manipur situation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2023 (00:29 IST)

Manipur Violence : मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, एसयूवी में बम धमाके से 3 घायल, गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Manipur Violence : मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, एसयूवी में बम धमाके से 3 घायल, गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक - home minister amit shah convenes all party meeting on june 24 to discuss manipur situation
amit shah  on Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।  
 
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ऐलान : गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के बुधवार शाम यहां गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं। शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।
 
120 लोगों की मौत : मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैं। हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं।
Manipur violence
शाह ने किया था दौरा : अमित शाह ने भी पिछले महीने चार दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया था और राज्य में शांति कायम करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात की थी।
 
विस्फोट में 3 लोग घायल : इससे पहले, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में बुधवार को एक पुलिया के पास खड़ी एसयूवी वाहन में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए। 
 
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी के अंदर रखा बम संभवत: चालक के उतर कर वहां से हट जाने के बाद फटा, तीनों व्यक्ति उस वाहन के पास खड़े थे और विस्फोट की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों को बिष्णुपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
Sonia Gandhi in Karnataka
Sonia Gandhi in Karnataka
सोनिया गांधी ने की शांति की अपील : सोनिया गांधी ने मणिपुर में शांति बहाली की अपील की है। उन्होंने मणिपुर में हिंसा पर दुख जताते हुए कहा कि इससे राष्ट्र की अंतरात्मा पर गहरा आघात हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि मणिपुर के लोग इस त्रासदी से उबरेंगे।
 
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि मणिपुर के प्रिय भाइयों व बहनों, पिछले 50 दिनों से मणिपुर में बड़ी मानवीय त्रासदी देख रहे हैं। इस हिंसा ने आपके राज्य में हजारों लोगों का जीवन उजाड़ दिया। मणिपुर के इतिहास में विभिन्न जाति, धर्म व पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने की शक्ति व क्षमता है।
पवार ने भी साधा निशाना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मणिपुर में जारी हिंसा को नियंत्रित करने के लिए सत्ता और संसाधनों का उपयोग नहीं करने के लिए बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की। मणिपुर में जातीय संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा कर रहे हैं, को देश की आंतरिक स्थिति से निपटने पर ध्यान देना चाहिए।
 
राकांपा के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित मणिपुर एक सीमावर्ती राज्य हैं और पड़ोसी देशों द्वारा उसकी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का दुरुपयोग किया जा सकता है। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में वॉशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी