रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aaditya Thackerays close aide arrested by probe agency in khichdi scam
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (23:44 IST)

आदित्य ठाकरे के करीबी को ED ने किया गिरफ्तार, BMC कोविड सेंटर खिचड़ी घोटाले का लगा आरोप

आदित्य ठाकरे के करीबी को ED ने किया गिरफ्तार, BMC कोविड सेंटर खिचड़ी घोटाले का लगा आरोप - Aaditya Thackerays close aide arrested by probe agency in khichdi scam
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को कोविड​​-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ के वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
यहां एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के बाद चव्हाण को देर शाम धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया।
 
उम्मीद है कि उसे गुरुवार को यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
 
चव्हाण को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का सहयोगी बताया जाता है। भाषा
 
धन शोधन का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से उपजा है।
 
पुलिस के अनुसार, कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ उपलब्ध कराने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा ठेका देते समय कथित अनियमितताएं हुईं। भाषा
ये भी पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर में पहुंची रामलला की मूर्ति, मुख्य यजमान होंगे प्रधानमंत्री मोदी