आदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण की तारीख पूछी
मध्यप्रदेश में सनातन में छिड़ी सियासी जंग के बीच अब शिवाजी महाराज की भी एंट्री हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ औऱ शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूज रहे है।
इस दौरान एमपीएएल ग्राउंड में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी कर दी। आदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।
वहीं आदित्य ठाकरे ने महंगाई के मुद्दें पर भाजपा को घेरते हुए जनता से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। इसके साथ आदित्य ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का भी जिक्र किया।
सीएम शिवराज का पलटवार-वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवा करते हुए कहा कि यह कमलनाथ का नकली चेहरा है। यह वही कमलनाथ हैं जिन्होंने सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा नहीं लगने दी थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था। अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे उसका उदाहरण हैं ये कांग्रेस के नेता कमलनाथ। जनता हम पर विश्वास करती है तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है, जो झूठे हैं उनको झूठी कसमें खानी पड़ती है चाहे गंगा जल ले जाएं या नर्मदा जल ले जाएं क्या फ़र्क पड़ना है।