मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP leader beats tribal with slippers in Anuppur
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (12:08 IST)

अनूपपुर में आदिवासी की पिटाई के मामले में कमलनाथ ने सरकार को घेरा

अनूपपुर में आदिवासी की  पिटाई  के मामले में कमलनाथ ने सरकार को घेरा - BJP leader beats tribal with slippers in Anuppur
मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में भाजपा नेता की आदिवासी की चप्पलों से पिटाई  करने का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि "शिवराज सिंह चौहान आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता"।

कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए लिखा कि "आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है? कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है। कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए। कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है। और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले"।

क्या है पूरा मामला?- अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत जमुडी में स़ड़क हादसे में एक की मौत होने के बाद मृतक के साथी की भाजपा नेता जय गणेश दीक्षित के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जब भाजपा नेता ने पीड़ित से  जानकारी लेनी चाहिए तो वह कुछ बता नहीं पाया जिससे भाजपा नेता का पारा सातवें  आसमान पर चढ़ गया और उसने पीड़ित की सरेआम जूते से पिटाई कर दी। आरोपी भाजपा नेता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष बताया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में श्रेय लेने की होड़, जानिए किसने क्या कहा